Bihar Board Class 8 Science Solutions In Hindi Chapter 1 दहन और ज्वाला : चीजों का जलना

Ganesh Guru
9 Min Read
bihar board class 8th science solution in hindi medium

Bihar Board Class 8 Science दहन और ज्वाला : चीजों का जलना Text Book Questions and Answers

https://youtube.com/@GaneshAllClassesOfficial

प्रश्न 1. आग लगने पर उसे कई बार पानी डालकर बुझाते हैं। पानी डालने से आग कैसे बुझ जाती है?

उत्तर-

साधारणतया हमलोग आग को बुझाने के लिए पानी का प्रयोग करते हैं। जल ज्वलनशील पदार्थ को ठंडा करता है। ऐसा करने से आग का फैलाव बंद हो जाता है। इस प्रक्रिया में जो जलवाष्प बनती है। वह बाहरी वायु की आपूर्ति बंद कर देती है और आग बुझ जाती है।

प्रश्न 2. मोमबत्ती की ज्वाला जब स्थिर हो तो काँच के प्लेट ले जाने पर काला वलय क्यों बनता है?

उत्तर-

हमलोग जानते है की मोम एक ईंधन है, यानि ऊर्जा का एक रूप है जो हाइड्रोजन और कार्बन से मिलकर बनी होती है। हाइड्रोजन सुनहली ज्वाला के साथ जलकर जलवाष्प बनती है। और कार्बन को भी जलाता है एवं दोनों ज्वाला के साथ जलते हैं । लौ के इस दूसरे हिस्से में मोम के जलने से कार्बन बनता है जिसके कारण काँच के प्लेट ले जाने पर काला वलय बनता है।

Bihar Board Class 8 Science Solution In Hindi medium chap 1

प्रश्न 3. अगर किसी दुर्घटना में कोई व्यक्ति आग की चपेट में आ जाए तो उसे बचाने के लिए कम्बल में लपेट दिया जाता है। ऐसा क्यों?

उत्तर-
जब कोई व्यक्ति आग की चपेट में आ जाए तो उसे बचाने के लिए कम्बल में लपेट दिया जाता है क्योंकि, साधरणतया जलना एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसमें तीन चीजों की आवश्यकता होती है।
(i)ज्वलनशील पदार्थ का होना ।
(ii)ज्वलन ताप तक पहुँचने का उपाय ।
(iii)हवा की जरूरत ।
वायु दहन के लिए आवश्यक होता है क्योंकि हवा में उपस्थित ऑक्सीजन दहनशील नहीं होते हैं परन्तु दहन के पोषक होते हैं। मतलब जलने में मदद करता है। और कम्बल में लपेट देने से शरीर का हवा से सम्पर्क टूट जाता है। जिस कारण दुर्घटना होने से व्यक्ति बच जाता है।

Dahan Aur Jwala Class 8 science Chapter 1 

प्रश्न 4. कभी-कभी जंगलों में अपने-आप आग लग जाती है। ऐसा कैसे होता होगा?

उत्तर
कभी-कभी जंगलों में अपने-आप आग लग जाती है। इसके निम्न कारण हो सकते है। गर्मियों के मौसम में अत्यधिक गर्मी पड़ने पर कुछ स्थानों में सूखी घास में आग पकड़ लेती है जिसके कारण पूरा जंगल. ही आग की लपेट में आ जाता है जिसे दावानल कहते हैं। अत्यधिक गर्मी में दो पेड़ के बीच घर्षण से उसका तापमान बढ़ जाता है और धीरे-धीरे वह तापमान पर पहुँच जाता है। जहाँ पदार्थ जलना शुरू कर देता है। और जंगलो में अपने-आप आग लग जाती है।

bihar board class 8 science solution

प्रश्न 5.गोलू ने आधा पेट्रोल तथा आधा पानी लेकर एक मिश्रण बनाया। उसने एक कपड़े को इस मिश्रपा में भिंगों दिया इसके बाद एक माचिस की तीली से इसे जलाया। आग लगी पर कपड़ा नहीं जला। ऐसा कैसे हुआ होगा?

उत्तर-
पेट्रोल और पानी का मिश्रण: गोलू ने पेट्रोल और पानी का मिश्रण बनाया है। पेट्रोल को आग में जलने के लिए उच्च तापमान की जरुरत है , जबकि पानी आग को ठंडा करने में मदद करता है।
कपड़े को मिश्रण में भिगोना: गोलू ने कपड़े को इस पेट्रोल-पानी मिश्रण में भिगोकर सतह पर पेट्रोल और पानी का संयोजन किया।
माचिस से जलाना: जब गोलू ने जले हुए कपड़े को माचिस से जलाया, पेट्रोल का भाग जलता है, लेकिन कपड़ा नहीं जलता है।
इसका कारण है कि पानी ने पेट्रोल को ठंडा किया, जिससे यह जलते हुए कपड़े को नहीं छू रहा है। पेट्रोल की ऊची इंफ्लैमेबिलिटी यानि (आग पकड़ने की क्षमता) होने के कारण, जब तक पानी पूरी तरह से वायपक हो जाता है, कपड़ा बचा रहता है और नहीं जलता है।

ganeshallclasses.com

प्रश्न 6.माचिस को जलाने के लिए उसे माचिस की डिब्बी से रगड़ा जाता है। ऐसा क्यों?

उत्तर-
चूँकि लाल फॉस्फोरस अपने आप आग नहीं पकड़ता बल्कि रगड़ने पर ही जलता है। अपने घरों में जो माचिस की डिब्बी आप देखते हैं उसमें तीलियों पर लगा रसायन पोटैशियम क्लोरेट होता है। डिब्बी पर लाल फॉस्फोरस और सल्फर लगा होता है। जिसके कारण माचिस की तीलियाँ डिब्बी पर रगडने से आसानी से जल उठती है।

प्रश्न 7. ज्चाला के तीनों क्षेत्र दिखाइए।

उत्तर-
मोमबत्ती की ज्वाला के तीन क्षेत्र होते हैं
बाहरी भाग
मध्य भाग
आन्तरिक भाग।
बाहरी भाग नीला तथा अदीप्त होता है। यहाँ पूर्ण दहन होता है। क्योंकि इसमें ऑक्सीजन ज्यादा उपलब्ध होते हैं। यह सबसे गर्म होता है।
मध्य भाग पीला, चमकीला और दीप्त क्षेत्र होते हैं। इस भाग में पूर्ण दहन नहीं होता है क्योंकि ऑक्सीजन यहाँ भी कम मिल पाता है।
आन्तरिक क्षेत्र बत्ती के एकदम नजदीक होता है। यह काला रंग का होता है क्योंकि कार्बन के कुछ कण बच जाते हैं। यह सबसे कम गर्म क्षेत्र होते है ।

 प्रश्न 8. घर में आग से होने वाली असावधानियों से बचने के लिए आप क्या-क्या करते हैं ? इसकी चर्चा आप अपने दोस्तों से कीजिए।

उत्तर-घर में आग से होने वाली असावधानियों से बचने के लिए अपने दोस्तों के बीच चर्चा कर सकते हैं और निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं:(i) गैस स्टोव और उपकरणों का सुरक्षित रूप से उपयोग करना ।(ii) अति ज्वलनशील पदार्थ को सुरक्षित या आग से दूर रखना।(iii) सिगरेट, बीड़ी आदि को सुरक्षित जगह पर सेवन करने के लिए प्रेरित करना।(iv) आग को तेज हवाओं से दूर रखना।(v) विस्फोटक पदार्थ को ठीक ढंग से चलाना ।(vi) पार्टी, विवाह आदि के अवसर पर विशेष सावधानी बरतना ।

प्रश्न 9. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
( क ) वह न्यूनतम तापमान जिस पर कोई पदार्थ जलना प्रारम्भ करता है, उस पदार्थ का …..प्रज्वलन ताप ….. कहलाता है।
( ख ) …..स्वतःप्रवर्तित ज्वलन…….. कमरे के तापमान पर आग पकड़ लेता है ।
( ग ) मोम एक हाइड्रोकार्बन है, जो …..हाइड्रोजन……. और …कार्बन ……… से मिलकर बनी होती है ।
( घ ) ईंधन के जलने पर …..कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)……. और …..जल (H2O)……. बनता है ।
( ड़ ) पेट्रोल का ज्वलन ताप केरोसीन के ज्वलन ताप से …..अधिक……. होता है ।

प्रश्न 10. निम्न पर ( सही ) या ( गलत ) का निशान लगाइए :( क ) कागज के कटोरा में पानी डालकर गरम करने पर कागज जल जाता है । ( गलत )
( ख ) दहन के लिए वायु का होना आवश्यक है । ( सही )
( ग ) लाल फास्फोरस कमरे के ताप पर आग पकड़ लेता है । ( गलत )
( घ ) चुने का पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर चुने का पानी दूधिया हो जाती है । ( गलत )
( ड़ ) अम्ल और सोडियम बाइकार्बोनेट प्रतिक्रिया कर कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनता है । ( सही )
( च ) तेल द्वारा उत्पन आग को जल द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है । ( गलत )

FAQ

Bihar board class 8 science pdf

Bihar Board Class 8 Science Book PDF

Bihar Board Class 8 Science solution Chapter 1

bihar board class 8 science in hindi

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *