Bihar Board Class 8 Maths Solutions Chapter 11 सीधा और प्रतिलोम समानुपात

Ganesh Guru
7 Min Read
Bihar Board Class 8 Maths Solution In Hindi Chapter 4 आँकड़ों का प्रबंधन

Bihar Board Class 8 https//ganeshallclasses.com/maths Solutions Chapter 11 सीधा और प्रतिलोम समानुपात Text Book Questions and Answers.

Bihar Board Class 8 Maths Solutions In Hinidi Chapter 11 सीधा और प्रतिलोम समानुपात

8th Class Math Bihar Board प्रश्न 1.
निम्नलिखित तालिका में x तथा y समानुपाती (अनुक्रमानुपाती) हैं। या नहीं? ज्ञात कीजिए।

Class 8th Bihar Board Math प्रश्न 2.
टाइपिंग की परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट टाइप करने होते हैं। एक परीक्षार्थी को पास होने के लिए आधे घंटे में कम से कम कितने शब्द टाइप करने होंगे?

Sidha Aur Pratilom Samanupat Bihar Board प्रश्न 3.
मुकुंद के पास एक सड़क का मानचित्र है जिसके पैमाने में 1 सेमी. की दूरी 15 किमी. निरूपित करती है। गाँधी नगर से जाकिर हुसैन सर्कल तक जाने वाली सड़क यदि 75 किमी. है तो मानचित्र में उसे कितने सेमी. से निरूपित किया गया होगा?

Bihar Board 8th Class Math Solution प्रश्न 4.
यदि 25 मीटर कपड़े का मूल्य 337.50 रुपये हो तो,
(i) उसी प्रकार के 60 मीटर कपड़े का मूल्य क्या होगा?
(ii) 1620 रु. में इस तरह का कितनी लम्बाई का कपड़ा खरीदा जा सकता है?

बिहार बोर्ड क्लास 8 मैथ सलूशन प्रश्न 5.
मकान के एक मॉडल में उसकी ऊँचाई 5 सेमी. व क्रमशः लम्बाई व चौड़ाई 12 सेमी. व 8 सेमी. है। अब यदि वास्तविक परिस्थिति में उसकी ऊँचाई 25 फुट हो तो मॉडल में काम लिया गया पैमाना बताइए तथा वास्तविक लम्बाई व चौड़ाई ज्ञात कीजिए।

बिहार बोर्ड क्लास 8 मैथ प्रश्न 6.
मान लीजिए 2 किग्रा. दाल में 7 × 105 क्रिस्टल हैं। तब दी गई दालों की मात्रा में कितने क्रिस्टल होंगे?
(i) 8 किग्रा. (ii) 5 किग्रा.

Bihar Board Class 8 Math Solution प्रश्न 7.
एक मानचित्र का पैमाना 1 : 25,000000 दिया है। दो नगरों की मानचित्र में दूरी 3 सेमी. है तो वास्तविकता में उनके बीच कितनी दूरी होगी?

Math Class 8 Bihar Board प्रश्न 8.
यदि एक स्कूटर 3 लीटर पेट्रोल में 96 किमी. चलता है, तो 320 किमी. चलने के लिए इसे कितने पेट्रोल की आवश्यकता होगी?

Bihar Board Class 8 Maths Solutions Chapter 11 सीधा और प्रतिलोम समानुपात

Bihar Board Class 8 Maths Solution सीधा और प्रतिलोम समानुपात Ex 11.2

Class 8 Math Bihar Board प्रश्न 1.
यदि x और y व्युत्क्रमानुपाती विचरण में हों, तो आवश्यकतानुसार रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

Class 8 Maths Bihar Board प्रश्न 2.
निम्नांकित विचरण सारणी में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

Class 8 Math Book Bihar Board प्रश्न 3.
10 मजदूर किसी काम को 2 दिन में करते हैं। उसी काम को 2 मजदूर कितने दिनों में करेंगे?

Bihar Board Math Class 8 प्रश्न 4.
45 मजदूर एक काम को 27 दिनों में पूरा करते हैं, तो कितने मजदूर उसी काम को 15 दिनों में पूरा करेंगे?

Bihar Board Class 8 Math प्रश्न 5.
एक बस 30 किमी./घण्टा की चाल से 6 घण्टे में एक निश्चित दूरी तय करती है । उसी दूरी को वह बस किस चाल से केवल 4 घण्टे में तय कर लेगी?

Bihar Board Class 8 Math Book Pdf प्रश्न 6.
40 घोड़े एक क्विंटल चने को 7 दिनों में खाते हैं। कितने घोड़े उतने ही चने को 28 दिनों में खायेंगे?

Bihar Board Class 8 Math Solution In Hindi प्रश्न 7.
एक छात्रावास में 300 छात्रों के लिए 15 दिनों की राशन सामग्री है। यदि अवकाश के कारण 200 छात्र बाहर चले जाएँ तो वह सामग्री कितने दिनों तक चलेगी?

Bihar Board Class 8 Ka Math Solution प्रश्न 8.
एक छावनी में 700 सैनिकों के लिए 25 दिनों की पर्याप्त खाद्य सामग्री है। किन्तु कुछ और सैनिकों के आ जाने के कारण वह खाद्य सामग्री केवल 20 दिनों में समाप्त हो जाती है। बताइए कि बाद में छावनी में और कितने सैनिक आए?

Class 8 Math Solution Bihar Board प्रश्न 9.
एक व्यक्ति प्रतिदिन किसी पुस्तक के 8 पृष्ठों को पढ़कर उसे 15 दिनों में पूरा पढ़ लेता है। यदि वह प्रतिदिन 12 पृष्ठ पढ़े तो पूरी पुस्तक को वह कितने दिनों में पढ़ लेगा?

Bihar Board Class 8 Math Book प्रश्न 10.
एक सैनिक शिविर में 105 सैनिकों के लिए 21 दिनों की रसद सामग्री है। यदि शिविर में 42 सैनिक और शामिल हो जाएँ, तो रसद सामग्री कितने दिनों में समाप्त हो जायेगी?

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन-कौन सी व्युत्क्रमानुपात में विचरण करती हैं?

(अ). खरीदी गई पुस्तकों की संख्या और प्रत्येक पुस्तक की कीमत।
हल:- गलत ( ये व्युत्क्रमानुपात में विचरण नहीं करती है )

Bihar Board Class 8 Maths Solutions Chapter 11 सीधा और प्रतिलोम समानुपात

(ब). बस द्वारा तय की गई दूरी और खपत पेट्रोल की कीमत।
हल:- गलत ( ये व्युत्क्रमानुपात में विचरण नहीं करती है )

(स.) साइकिल द्वारा किसी निश्चित दूरी को पार करने में लगा समय, और उसकी चाल।
हल :-

(द). एक पुल बनाने में लगाए गए मजदूरों की संख्या और पुल बनने में लगने वाला समय।
हल :-

(य). छात्रों की संख्या और प्रतिछात्र वितरित मिठाई का वजन। (यदि 40 किग्रा. मिठाई बाँटनी है)।
हल :-

(र). मजदूरी और कार्य के घण्टे।
हल :-

(ल). वस्तुओं की संख्या और उनका कुल मूल्य।
हल :- गलत ( ये व्युत्क्रमानुपात में विचरण नहीं करती है )

प्रश्न 12. 26 जनवरी को एक विद्यालय के 800 छात्रों में 100 ग्राम प्रति छात्र के हिसाब से मिठाई बाँटी गई। उतनी ही मिठाई यदि 1000 छात्रों में बराबर-बराबर बाँटी जाए, तो प्रत्येक छात्र को कितने ग्राम मिठाई मिलेगी?

प्रश्न 13. जब एक नल एक घंटे में 640 लीटर पानी भरता है तो एक पानी टंकी को भरने में 10 घण्टे का समय लगता है। यदि उसी टंकी को दूसरे नल से 8 घण्टे में भरा गया हो, तो दूसरे नल में प्रतिघंटा कितना पानी भरा?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *